56 जमातियों को कवारंटाइन कर उनके ब्लड सैम्पल लेकर जांच के लिये प्रयोगशाला में भेजा

सहारनपुर । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तब्लीगी जमात पूरी कर दिल्ली मरकज से वापस घरों में छिपकर रह रहे ग्रामीणों व जमातियों को में से 40 को कस्बे में बनाए गए क्वारंटाइन केंद्र में भर्ती किया है। यहां पहले भी जमातियों को रखा गया है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने 56 के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।



सीएचसी प्रभारी डा. राजेश ने बताया कि पुलिस की सहायता से तब्लीगी जमात से लौटे चिलकाना के 11 जमातियों को शनिवार शाम को डीटीएस इंटर कालेज में बनाए गए क्वारंटाइन केंद्र में भर्ती करा दिया था। इसके बाद गांव दूधगढ़ व बुड्ढाखेड़ा की मस्जिदों में ठहरी दूसरे प्रदेशों से आई जमात एवं आसपास के गांव में जमात से वापस अपने घरों को लौटे कुल 56 लोगों को देर रात ही क्वारंटाइन करा दिया था। रविवार को सहारनपुर से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी जमातियों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। डा. राजेश के अनुसार सभी जमातियों के भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट आने तक सभी लोग इसी कालेज में निगरानी में रखा जाएगा। इस बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव जाकर संदिग्ध लोगों की तलाश करने में लगी हुई है।